गंगापार, अक्टूबर 11 -- विकास खंड कौंधियारा के अंतर्गत बीआरसी पीढ़ी में खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार अवस्थी के नेतृत्व में कक्षा 6, 7 और 8 के लिए गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं सामान्य ज्ञान विषय पर ओलम्पियाड प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरी तालुका पुरवा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा छह की अनन्या प्रजापति ने अंग्रेजी में प्रथम, कक्षा सात की लाडो भारतीया एवं रिया यादव अंग्रेजी में क्रमशः प्रथम व द्वितीय, कीर्ति, कक्षा आठ अंग्रेजी में द्वितीय, तथा सामान्य ज्ञान में पुनः लाडो भारतीया और रिया यादव ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाध्यापक धनंजय ओझा व पूर्व एआरपी शत्रुघ्न शुक्ल का योगदान सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...