प्रयागराज, मई 1 -- पंचायत के रिक्त पदों पर मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे से होगा। 14 बूथों पर होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां ब्लॉक मुख्यालयों से गुरुवार को रवाना हुईं। प्रधान के लिए दो ब्लॉकों में मतदान होना है। कौंधियारा ब्लॉक के इकौनी, बडुगौहना कला और बकरवा में कुल 11 बूथों पर मतदान होगा। जबकि बहरिया के मुदारपुद उर्फ खिर्दीपुर के कुल तीन बूथ, नगर पंचायत सिरसा के वार्ड नंबर छह पुराजगन्नाथ में एक ही बूथ पर वोटिंग होगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसपी बरनवाल ने बताया कि सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। शाम पांच बजे तक वोटिंग हो। मतगणना पांच मई को सुबह आठ बजे से होगी। ब्लॉक मुख्यालयों पर मतगणना के बाद परिणाम जारी किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...