गंगापार, सितम्बर 28 -- शनिवार की रात कौंधियारा थाना क्षेत्र के पिपरहटा और जारी गांव सहित कई इलाकों में आकाश में ड्रोन उड़ते देख ग्रामीणों में हलचल मच गई। रात लगभग 9 से 11 बजे तक पांच ड्रोन ऊँचाई पर लाल-हरी बत्तियों के साथ उड़ते दिखाई दिए। लोग रामलीला और दुर्गा पूजा देखकर घर लौट रहे थे, तभी समूह बनाकर कई ग्रामीणों ने इन्हें निहारा। चूंकि ड्रोन बहुत ऊंचाई पर थे, इसलिए स्थानीय लोग इसे फोटोग्राफी से जोड़ नहीं पाए और शंका जताने लगे। सूचना पर पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह या डर में न पड़ें और शांति बनाए रखें। एसीपी करछना अरुण त्रिपाठी और थाना प्रभारी अनूप सरोज ने ग्राम प्रधानों, संभ्रांत नागरिकों और ड्रोन संचालकों के साथ बैठक कर अफवाहों पर अंकुश...