सिमडेगा, सितम्बर 24 -- बोलबा, प्रतिनिधि। को- ऑपरेटिव बैंक शाखा के द्वारा बुधवार को पौधरोपण अभियान चलाया गया। शाखा प्रबधंक संजय कुमार तिर्की, कैशियर रोहित कुमार तथा अन्य बैंक कर्मियों ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में हरित आवरण को बढ़ावा देना, पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना तथा आम जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना रहा। पौधरोपण कार्यक्रम के तहत टीम ने प्रखंड मुख्यालय परिसर, विद्यालय परिसरों तथा आसपास के ग्रामीण इलाकों में फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। इसमें आम, नीम, पीपल, सहजन, आंवला जैसे बहुउपयोगी वृक्षों को प्राथमिकता दी गई, ताकि आने वाले वर्षों में न केवल हरियाली बढ़े बल्कि स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य और आर्थिक रूप से भी लाभ मिल सके। शाखा प्रबंधक संजय कुमार तिर्की ने इस अवसर पर कहा की ...