सीतामढ़ी, मार्च 12 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि.ने जिले के केसीसी खाता धारकों का 100 प्रतिशत ब्याज माफ किया है। इस बावत बैंक के प्रबंध निदेशक राम कुमार ने सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के सभी शाखा प्रबंधकों को पत्र लिखकर वित्तिय वर्ष 2024-2025 में केसीसी खाता धारकों में गैर निष्पादक परिसम्पत्तियो में ऋण की वसूली को लेकर एक मुश्त समझौता योजना वन टाइप सेटलमेंट लाया गया है। जिसमें खाता धारकों के द्वारा एक मुश्त समझौता किए जाने पर 100 प्रतिशत ब्जाज माफ किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रबंध निदेशक राम कुमार ने दी है। उन्होंने कहा दोनों जिला के सभी सभी दि सीतामढ़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. के शाखा प्रबंधकों को पत्र लिखकर बैंक के संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में गैर निष्पादक परिसम्मत्तियों के बकाया की वसूली को लेकर एक...