मऊ, मई 14 -- मऊ, संवाददाता। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को जिले में हनुमत भक्ति की बयार बही। जिले में गांव से लेकर शहर तक हनुमान मंदिरों में भक्तों ने विधि विधान से आराधना किया। मंदिरों में सुबह से ही 'को नहिं जानत है जग में कपि संकट मोचन', 'श्रीराम चन्द्र कृपालु भजमन हरण भव भय दारुणम व 'बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरो पवन कुमार, बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार का पाठ गुजने लगा। मंदिरों में दर्शन पूजन करनें का सिलसिला सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा। वहीं मंदिरों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं को लंबी कतारें लगी रहीं। नगर क्षेत्र समेत ग्रामीण अंचलों में हनुमान मंदिरों पर सुबह से ही श्रीराम और हनुमानजी के गीत बजना शुरू हो गए थे। मंदिर के सेवादार और पुजारी ने विधिवत बजरंगवली का श्रृंगार किया।...