जमशेदपुर, नवम्बर 6 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों को पिछले 11 महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। इसे लेकर छात्र सह अधिवक्ता अमर तिवारी ने झारखंड के राज्यपाल को लिखित शिकायत की है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन, कुलपति डॉ. अंजली गुप्ता और कुलसचिव पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। गेस्ट शिक्षकों का वेतन पिछले 11 महीनों से लंबित है और उनकी फाइल विश्वविद्यालय के विभाग में लटकी पड़ी है। कई बार अनुस्मारक देने के बावजूद न तो कुलपति ने कोई कदम उठाया और न ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू हुई। दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार गुजर जाने के बाद भी शिक्षकों को उनका वेतन नहीं मिल पाया है, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। अमर तिवारी ने इस मामले में राज्यपाल से तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई कर...