जमशेदपुर, फरवरी 18 -- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के विकास की कवायद शुरू हो गई है। अबतक कॉलेज मैं सुविधाओं से वंचित था, लेकिन अब छोटी छोटी समस्याओं का हाल किया कंठा है। इसी के तहत कॉलेज के मुख्य द्वार से शौचालय तक जाने वाली सड़क के निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। लंबे समय से यह सदन दलदली बनी हुई थी, जिससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी। फंड की कमी के कारण सड़क निर्माण संभव नहीं हो पा रहा था। इस समस्या को लेकर कॉलेज के पूर्व छात्र अमर कुमार तिवारी ने नगर विकास विभाग से शिकायत की। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी ) द्वारा विभिन्न स्कूलों में पेवर ब्लॉक योजना के तहत सड़क निर्माण किया जा रहा है, इसलिए यह सुविधा को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में भी दी जानी चाहिए ताकि छात्रों को आवागमन में दिक्कत न हो। मंगलवार को नगर विका...