विकासनगर, अप्रैल 26 -- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सहकारी बैंक चतुर्थ श्रेणी भर्ती में हुई अनियमितता की जांच रिपोर्ट सदन के पटल रखने की मांग की है। कहा कि उक्त घोटाले के मामले में गठित जांच कमेटी ने जनपद देहरादून, ऊधमसिंह नगर व पिथौरागढ़ की रिपोर्ट लगभग ढाई-तीन वर्ष पूर्व शासन को सौंप दी थी, लेकिन आज तक उक्त रिपोर्ट सदन के पटल पर नहीं रखा गया। उन्होंने कहा कि सचिव, सहकारिता द्वारा उक्त भर्ती में अनियमितता पाए जाने के उपरांत पूरी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने के निर्देश निबंधक, सहकारिता को दिए थे, लेकिन भर्ती निरस्त करने की बजाय 2-4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सिर्फ जनता की आंख में धूल झोंकने का काम किया गया। भर्ती घोटाले में नौकरी पाए लोगों की बैंक डिटेल का संज्ञान नहीं लिया गया कहा कि भर्ती में नौकरी पाने के समय कई अभ्यर...