मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों के संगठन को-ऑपरेटिव बैंक स्टाफ एसोसिएशन का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन संपन्न हो गया। अधिवेशन के अंतिम दिन एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें जनपद के अशोक शर्मा संरक्षक और यशवीर सिंह को संयुक्त महामंत्री नियुक्त किया गया। को-ऑपरेटिव बैंक एसोसिएशन के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में सहकारी बैंकों तथा उनमें कार्यरत कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर मंथन किया गया। जिला सहकारी बैंकों में नई भर्ती करने, आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने, अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने के साथ ही समान वेतनमान, वर्ष 2012-17 के बीच भर्ती कर्मचारियों के सेवा लाभ को बहाल करने, वर्ग-1 के कर्मचारियों के समयमान वेतनमान की बहाली करने समेत अन्य मांगों से सरकार को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। अंतिम दि...