मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में फर्जी बहाली और बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच शुक्रवार को पूरी हो गई। मामले की जांच करने पटना से सहकारिता विभाग की एक टीम गुरुवार को ही यहां आई थी। दो दिन में जांच टीम ने बैंक के प्रधान शाखा से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए वरीय प्रबंधक शशि भूषण पांडेय और अन्य कर्मियों से घंटों पूछताछ की। साथ ही अपने साथ उन सभी अधिकारियों और कर्मियों की बहाली से जुड़े कागजात अपने साथ ले गई, जिन पर फर्जीवाड़ा कर बैंक में बहाल होने का आरोप लगाया गया है। पटना से आई छह सदस्यीय टीम का नेतृत्व पटना सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार कर रहे थे। उन्होंने मुजफ्फरपुर सेंट्रल बैंक के प्रबंध निदेशक की मौजूदगी में शशि भूषण पांडेय के अलावा अन्य क...