मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- दी मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में शीर्ष दो पद खाली हैं। इससे बैंक का सामान्य कामकाज के अलावा गेहूं अधिप्राप्ति के भुगतान में परेशानी आ रही है। प्रबंध निदेशक का तबादला होने से ये पद खाली हो गया है। इस पद पर कार्यरत श्रुतिचंद बोस का स्थानांतरण गत दिनों नवादा जिले में कर दिया गया। बोस अपना पदभार बैंक के एक सहायक स्तर के कर्मी को देकर चली गईं। वहीं प्रबंधक का पद 30 जून से शशि भूषण पांडेय के सेवानिवृत्ति के कारण खाली हो गया है। उन्होंने ने भी बैंक में सहायक के तौर पर कार्यरत दो कर्मियों रंजय कुमार सिंह और बृजेंन्द्र कुमार को प्रभार दे दिया था, लेकिन उन्होंने केवल कैश लॉकर की चाबी ही हस्तगत कराई। बैंक प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे में उन कर्मी के पास वित्तीय अधिकारी नहीं होने और अन्य प्रभार आधा-अधूरा रहने ...