मोतिहारी, जनवरी 17 -- मोतिहारी । दी मोतिहारी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक मोतिहारी के लिए अध्यक्ष पद के हुए उप चुनाव में दिलीप कुमार दूसरी बार निर्वाचित घोषित किए गए। डॉ राधाकृष्णन भवन में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना में तुरकौलिया ब्लॉक के सपही पैक्स अध्यक्ष श्री कुमार आमने सामने की कड़ी टक्कर के बीच जीत दर्ज की। उन्होंने 38 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी अखिलेश कुमार को पराजित किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष दिलीप कुमार को कुल 309 व अखिलेश कुमार को 171 मत प्राप्त हुए। मतगणना के दौरान दो मत इन्वैलिड घोषित किए गए। इस प्रकार कुल 382 पैक्स अध्यक्ष मतदान में भाग लिए। अखिलेश कुमार कोटवा ब्लॉक के बेतिया बसंत पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हैं। पुष्टि आरओ सह एसडीएम निशांत सिहारा ने की। मौके पर एआरओ सह डीसीओ प्रिंस अनुपम सहित अन्य अधिकारी थे।

हिंदी हि...