मोतिहारी, दिसम्बर 16 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। दी मोतिहारी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक मोतिहारी के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा अध्यक्ष पद के उप चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है । आगामी 16 जनवरी 2026 को मतदान की तिथि घोषित की गई है । उप चुनाव की तारीख घोषित किए जाने के बाद संभावित प्रत्याशियों के द्वारा रणनीति बनाने की कवायद शुरू हो गई है। पैक्स अध्यक्ष मतदान में भाग लेकर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। प्राधिकार के द्वारा 18 दिसंबर को प्रपत्र ई 1 में सूचना प्रकाशन की तिथि निर्धारित की गई है। 3 जनवरी व 5 जनवरी 26 को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 6-7 जनवरी को नामांकन पत्र की स्क्रुटनी की तिथि निर्धारित है। उप चुनाव के दिन ही मतदान समाप्ति के बाद 16 जनवरी को ...