मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। दी मोतिहारी सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक मोतिहारी के अध्यक्ष पद के उप चुनाव को लेकर गुरूवार को सदर एसडीएम कार्यालय के सूचना पट पर सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। अध्यक्ष पद का उप निर्वाचन 16 जनवरी को संपन्न होगा। मतगणना भी 16 जनवरी को होगी। इसको लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है। अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 3 व 5 जनवरी को नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे। 6 व 7 जनवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 9 जनवरी को नामांकन पत्र के वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद के उप चुनाव को लेकर सदर एसडीएम आरओ व डीसीओ एआरओ होंगे। डीसीओ सह एआरओ प्रिंस अनुपम ने बताया कि अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन को लेकर सूचना का प्रकाशन किया गया ...