लखनऊ, फरवरी 5 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों की वर्षों से लंबित समस्याओं के निपटारे के लिए को-ऑपरेटिव बैंक एम्प्लॉइज यूनियन के महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि काफी समय से वेतनमान पुनरीक्षण लंबित है। इसके अलावा कर्मचारियों की भर्ती न होने से भी बैंक में अफरातफरी की स्थिति है। सुधीर ने अपने पत्र में सीएम से मांग की है कि वह तीन साल से अधिक समय से लंबित मांगों का निपटारा करवाएं। इस संबंध में प्रदेश के जिला सहकारी बैंक कर्मचारियों की ऑनलाइन बैठक भी हुई, जिसमें 22 फरवरी को प्रयागराज में प्रांतीय कार्यकारिणी कराए जाने का भी फैसला लिया गया है। कार्यकारिणी बैठक में संभावना है कि कर्मचारियों की मांगों पर प्रदेशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कर्म...