लखनऊ, फरवरी 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता को-ऑपरेटिव बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन की बैठक शनिवार को अब प्रयागराज के बजाय लखनऊ में होगी। महाकुम्भ की वजह से प्रयागराज में भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। संगठन के महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिला सहकारी बैंकों में वेतनमान पुनरीक्षित न होने, बैंकों की स्थिति ठीक न होने, आधुनिकीकरण में लगाए जा रहे अड़ंगों आदि मामलों में बीते कई साल से लंबित मामलों में कार्यकारिणी बैठक में चर्चा होगी और आंदोलन का फैसला लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...