बोकारो, मई 12 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र स्थित रिहायशी को-ऑपरेटिव कालोनी फ्लैट संख्या-192 ए में रिटायर्ड बीएसएलकर्मी 80 वर्षीय कालिका राय की चेहरा कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई है। पुलिस ने रविवार दोपहर करीब ढाई बजे कमरे के अंदर खून से लथ-पथ अर्द्धनग्न शव बरामद किया है। सिटी डीएसपी आलोक रंजन स्थानीय पुलिस व एफएसएल टीम की मदद से जांच में जुटे हुए है। मृतक बुजुर्ग के साथ घटना के वक्त पारिवारिक सदस्य नहीं थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब नौ बजे फ्लैट के ऊपरी तल्ले पर रहने वाले भाड़ेदार ने उन्हें रात का खाना दिया था, इसके बाद रविवार सुबह उन्हें किसी ने नहीं देखा। फ्लैट में काम करने वाले होममेड व माली आकर लौट गए, क्योंकि फ्लैट के निचले तल्ले में जिस कमरे में बुजुर्ग रहते थे। उसके दरवाजे की कु...