बोकारो, अक्टूबर 3 -- बोकारो। सिटी पुलिस ने गुरुवार रात जिले के रिहायशी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लाट संख्या 155 में छापेमारी कर लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सिटी इंस्पेक्टर सुदामा दास ने बताया कि मौके से दो महिला पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को गिरफ्तार मोमिनपुर रोड, खिदिरपुर, कोलकाता पश्चिम बंगाल निवासी 25 वर्षीय निखत परवीन व सेक्टर 12 निवासी 26 वर्षीय शनि कुमार को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार महिला पुरुष उक्त प्लाट के बुजुर्ग मालिक से एक कमरा भाड़े पर के रखा था, जहां पश्चिम बंगाल के अलग अलग शहरों से आर्थिक तंगी झेल रही लड़कियों को लाकर सेक्स रैकेट के दलदल में झोंकता था। कमरे से कई आपत्तिजनक समान भी बरामद किए गए हैं, जिनम...