जमशेदपुर, फरवरी 23 -- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीबीए, बीसीए व आईटी के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय डिजाइन थिंकिंग-प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच था। कार्यशाला के प्रथम दिन विद्यार्थियों को कॉलेज के प्लेसमेंट सेल समन्वयक डॉ. अंतरा कुमारी ने संबोधित किया एवं इस कार्यशाला के उद्देश्य से विद्यार्थियों को परिचित कराया। कार्यशाला कॉलेज के प्लेसमेंट सेल और वेंचरिंग डिजिटली प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वर्तमान परिवेश में समस्याओं को देखने तक सीमित न रहते हुए उस समस्या का समाधान खोजना और सीखना था। कार्यशाला के प्रथम दिन विद्यार्थियों को एक-एक घंटे के दो सेशन दिए गए, जिसमें बीबीए विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर केएन ईश्वर राव ...