जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- कोल्हान विश्वविद्यालय में गुरुवार को सिंडिकेट की बैठक कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसका लाभ शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मिलेगा। को-ऑपरेटिव कॉलेज में चार साल का ज्वाइंट बीएड कोर्स शुरू होगा। जल्द ही इंटिग्रेटेड बीएड कोर्स शुरू किया जाना है। इसके लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज को अनुमति मिल गई। बैठक में उन शिक्षकों को, जिनको वार्षिक वेतन वृद्धि प्राप्त नहीं मिल रही थी, उन्हें देने का निर्णय लिया गया। साथ ही जिन प्राध्यापकों की सेवा संपुष्टि नहीं हुई थी, उनकी सेवा को संपुष्ट करने की भी स्वीकृति दी गई। महाविद्यालय स्तर पर भविष्य निधि से 5 लाख तक लोन लेने की सुविधा शुरू करने पर सहमति जताई गई। अब महाविद्यालय के प्राचार्य 5 लाख तक लोन की सुविधा सीधे ले पाएंगे और 5 लाख से ऊप...