जमशेदपुर, दिसम्बर 20 -- जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के बीबीए एवं बीसीए के विद्यार्थियों ने कल अपने "एम्पैथेटिक लर्निंग" के क्रम में सामाजिक समावेशी शिक्षण के लिए शहर सुंदरनगर स्थित चेशायर होम का भ्रमण किया। अपनी इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने साथ कुछ अच्छे ऊनी कपड़े और कंबल भी दिए और राशन के सामान भी दिए। वोकेशनल विभाग के विद्यार्थियों ने इस भ्रमण में समाज के एक ऐसे वर्ग से स्वयं का संपर्क पाया जो विक्षिप्त हैं या समाज की कुरीतियों का शिकार हुए हैं। वोकेशनल प्रोग्राम के कोर उद्देश्य "उद्यमिता" की पहली सीख के अनुरूप "गैप फिलिंग" वाले पहलू के अभ्यास की पहली सीढ़ी ही इम्पैथेटिक लर्निंग है।विभाग के संयोजक डॉ अशोक कुमार रवानी ने विद्यार्थियों को विशेष बधाई दी और यथासंभव योगदान भी दिया।अस्सिटेंट प्रोफेसर के ईश्वर राव के साथ विद्यार्थियों ...