मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के कलमबाग चौक रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास महिला शशि सिंह के गले से सोने की चेन छीनने का शक कोढ़ा गैंग के बदमाशों पर है। सीसीटीवी फुटेज से दोनों की पहचान में पुलिस टीम जुटी है। लोकल स्तर पर भी उनकी पहचान कराई जा रही है। बुधवार को पुलिस की टीम ने पेट्रोल पंप के अलावे बदमाशों के आने और भागने की दिशा में लगे दर्जनो सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। स्थानीय स्तर पर फुटेज में कैद दोनों बदमाशों की फोटो दिखाई गई। आसपास के थानों को भी फोटो भेजी गई। हालांकि, पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला। वहीं, मामले में पीड़िता ने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया। थानेदार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बाइक सवार दोनों बदमाशों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...