बिजनौर, दिसम्बर 2 -- अमानगढ़ के साथ अब नजीबाबाद में भी बाघों की गणना होगी। बाघों की गणना के लिए टै्रप कैमरे लगाए जाएंगे। कोड़िया रेंज, बढ़ापुर, साहनपुर और साहूवाला रेंज में बाघ और भालू के पगमार्क मिल रहे हैं। पहाड़ों से आकर बाघ वापस लौट रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पगमार्क मिलने से लगता है कि बाघों की संख्या बढ़ रही है। अमागनढ़ में अब बाघों की गणना होगी। बाघों की गणना के लिए अमानगढ़ में टै्रप कैमरे लगाए जाएंगे। अमानगढ़ में करीब 32 बाघ है। गणना के बाद उम्मीद है कि बाघों की गणना में इजाफा होगा। बाघों की गणना की शुरुआत दुधवा टाइगर रिजर्व से होगी। इसके बाद अमानगढ़ और नजीबाबाद में भी बाघों की गणना होगी। बाघों की गणना के लिए अमानगढ़ में टै्रप कैमरे लगाए जाते हैं। पिछले काफी समय पहले हुई बाघों की गणना के दौरान टै्रप कैमरों ने करीब 1 लाख से अ...