सराईकेला, सितम्बर 9 -- सरायकेला, संवाददाता। कोड़ा व मुदी समाज समाज को आगे बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम किए जायेंगे। जिसमें जो भी बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं एवं परीक्षा में बेहतर परिणाम ला रहे हैं, उन बच्चों को भी चिह्नित कर सम्मानित किया जायेगा। प्रखंड की सीनी पंचायत के पदमपुर गांव में रविवार को समाज की हुई बैठक में और भी कई निर्णय लिये गये। बैठक समाज की अध्यक्षता मोतीलाल मुदी ने की। इसमें प. सिंहभूम तथा सरायकेला- खरसावां जिले के कोड़ा और मुदी जनजाति समाज के लोग मौजूद थे। इस दौरान सर्वसम्मति से समाज की एकता पर रणनीति बनाई गई। वहीं, प्रखंड व जिला स्तर के साथ मार्गदर्शन सलाहकार टीम का गठन किया गया। मोतीलाल मुदी ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए सब को आगे आने की जरूरत है। आपसी एकता से ही समाज का विकास हो सकता है। उन्होंने समाज के तमाम लो...