रांची, अप्रैल 23 -- रनिया प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड के कोड़ाकेल गांव में ग्रामीणों के आग्रह पर बुधवार को तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका पारम्पारिक तरीके से ढोल-नगाड़े एवं मांदर की थाप पर किया। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन्हें हरसंभव मदद करने का आस्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोगों का मुख्य पेशा खेती-किसानी है। हमारे पास जमीन की कमी नहीं है। इसलिए आप सभी को बृहत तौर पर खेती करते हुए आर्थिक मजबूती करने की जरूरत है। इसलिए आप सभी को हर तरह की सुविधाएं एवं सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। जरूरत होने पर क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज की भी व्यवस्था कराई जाएगी। मौके पर गांव के ग्राम प्रधान लोरेन्स कंडुलना, ग्राम सभा अध्यक्ष अन्नावालेतुस कंडुलना, सचिव फिलिप कंडुलना, पहान...