सिद्धार्थ, जनवरी 17 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। लुचुइया के टोला नरौड़ा गांव स्थित खेल मैदान में आयोजित नड़ौरा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच कोड़रा एलेवेन ने जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। शुक्रवार को खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार यादव व अरुण उपाध्याय ने फीता काटकर किया। क्वार्टर फाइनल मैच कोड़रा एलेवेन और गनवारिया एलेवेन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कोड़रा एलेवेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए। जिसमें जमाल ने 40 रन और अरबाज ने 25 रनों का योगदान दिया। गनवारिया के तरफ से मुमताज ने तीन विकेट चटकाए। गनवारिया एलेवेन की टीम 146 रनों के लक्ष्य के लिए 10 ओवर में छ: विकेट खोकर 101 रन हीं बना सकी। जिसमें अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाया। जिसमें टीम को जीत न ...