मिर्जापुर, सितम्बर 24 -- लहगंपुर,हिन्दुस्तान संवाद l लालगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित पटेल नगर के पास मंगलवार की रात हलिया से कोहड़ा लादकर मिर्जापुर जा रहे पिकअप वाहन का पिछला टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया । दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पिकअप वाहन को सीधा करवा कर आवागमन चालू करवाया।पिकअप हलिया से कोहड़ा लादकर मिर्जापुर जा रही था l अचानक पिछला टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया l हादसे में चालक 22 वर्षीय विशाल सोनकर निवासी चिल्ह मिर्जापुर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि में बैठे सुदर्शन सोनकर, मुरली सोनकर निवासी चिल्ह मिर्जापुर बाल-बाल बच गए। सूचना पर लहंगपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार सिंह मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से पिकअप...