गंगापार, जनवरी 22 -- बुधवार को दोपहर दो बजे कोहड़ार के पठारी इलाके में बसी दलित बस्ती में उस समय हड़कम्प की स्थिति हो गई जब अज्ञात कारणों से राम मिलन का कच्चा मकान धू-धू कर जलने लगा। घर के उठता धुआं व आग का शोला देख पास पड़ोस के लोग चीख पुकार करते हुए घटना स्थल पर पहुंच गए, लेकिन घटना स्थल के आसपास पानी न होने से लोग कुछ न कर सके। राम मिलन के घर से उठी आग पड़ोसी जगन्नाथ के घर तक पहुंच गई। दोनों के कच्चे मकान व इसमें रखा अनाज, कपड़े सहित गृहस्थी का अन्य सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी एसडीएम मेजा सहित अन्य को दी गई ताकि दोनों परिवारों को आर्थिक सहायता मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...