धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई। कोहिनूर मैदान के वेंडिंग जोन में 192 दुकानों पर चर्चा हुई। स्ट्रीट वेंडर्स ने कहा कि वहां एक साल तक दुकान लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन एप्रोच रोड के अभाव और शौचालय की गंदगी के कारण ग्राहक नहीं आए। उन्होंने वेंडिंग जोन को मुख्य सड़क से जोड़कर केवल ग्राहकों के आने-जाने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण करने और शौचालय तोड़कर उसे सुसज्जित करने का निर्देश दिया। सड़क पर लगाने वाले ठेले-खोमचे व स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित करने से यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। पुलिस लाइन, धैया रानी बांध, हीरापुर के हटिया, स्टील गेट, शहीद निर्मल महतो मेडिकल, श्रम नियोजन कार्यालय के आसपास, रणधीर वर्मा चौक, झारुडीह स्थित कार्मेल स्कूल के पास, बिनोद बिहार...