सीतापुर, अगस्त 19 -- सीतापुर, संवाददाता। चोरी और लूट की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए लहरपुर व सकरन की संयुक्त टीम ने कोहिनूर गैंग के चार सदस्यों को असलहा सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनसें तीन घटनाओ में गायब हुए आभूषण की शत प्रतिशत बरामदगी की बात भी पुलिस कह रही है। पुलिस ने अमीश कुमार, शिवम जायसवाल, प्रियान्शु वर्मा और संदीप वर्मा उर्फ सचिन को अचाकापुरवा मोड़ मतुआ थाना सकरन के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया की वह अपने तीन अन्य साथियों आशीष, मोहित श्रीवास्त, प्रियांशू उर्फ प्रांशू त्रिवेदी के साथ मिलकर छः अगस्त को सकरन में चकले बाबा मंदिर के पास सोनार को तमंचा दिखाकर लूट व 11 जुलाई को लहरपुर क्षेत्र के महमूदपुर गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अतिरिक्त जून के अंतिम सप्ताह में थाना हरगांव में रामनगर...