देवघर, जुलाई 8 -- देवीपुर, प्रतिनिधि। देवीपुर प्रखंड अंतर्गत हसन क्लब शंकरपुर में अखाड़ा का आयोजन किया गया। मुहर्रम के अवसर पर हसन क्लब शंकरपुर द्वारा धूमधाम से अखाड़ा आयोजन किया गया। अखाड़ा में विभिन्न गांवों से पहुंचे खिलाड़ियों ने अपने करतब दिखाया। इस दौरान कई तरह के लाठी, तलवार, भाला आदि का खेल दिखाया। इसी खेल के आधार पर बेहतर करने वालों को पुरस्कृत किया गया। अखाड़ा में पहला स्थान कोहिनूर क्लब कुंजीसार, दूसरा स्थान नूरी क्लब पहरीडीह, तीसरा स्थान स्टार हुसैनी क्लब जितपुर, चौथा स्थान आजाद कलब जिग्जोरी, पांचवां स्थान अजमेरी क्लब भैरवाहाड़, छठा स्थान गोसिला चुमेही जितजोरी ने प्राप्त किया। मौके पर जज सेराज हिन्दुस्तानी, सफरूद्दीन अंसारी, सदस्य असगर अंसारी, सुभान अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, असरफ अंसारी, अताउल अंसारी, निवेदक मुस्ताक अंसारी, सच...