नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- पूर्व क्रिकेटर और 2007 के टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम के स्टार रॉबिन उथप्पा ने अपने यू-ट्यूब पर वो किस्सा बताया है कि कैसे उनके और विराट कोहली के रिश्ते में खटास आ गई थी। पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि एक इंटरव्यू के दौरान उनकी टिप्पणी से कोहली के साथ उनका रिश्ता प्रभावित हुआ था। उथप्पा ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली की कप्तानी और अंबाती रायुडू के ऊपर विजय शंकर को तरजीह दिए जाने की आलोचना की थी। पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी उस पुरानी टिप्पणी को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा, 'पूरी बातचीत के दौरान मेरी मंशा विराट के बारे में कुछ कहने की बिल्कुल भी नहीं थी। वह इंटरव्यू मेरे लिए था। मुझसे सवाल पूछा गया जिस पर मैंने अपनी बात कही। मैंने विराट की भावनाओं के बारे में ध्यान नहीं दिया था। अगर मुझे ल...