नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- विराट कोहली की फैन फॉलोइंग इतनी है कि उनसे गले मिलने, हाथ मिलाने के लिए लोग सुरक्षाकर्मियों की भी परवाह नहीं करते। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार, 13 अप्रैल की शाम जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में 9 विकेट से धूल चटाई थी। मैच के बाद जब विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौर के साथ बातचीत कर रहे थे, तब एक फैन सारी सुरक्षा तोड़ मैदान पर घुस आया। कोहली ने फैन को अपनी और आता देख दौड़ लगा दी। हालांकि वह फैन कोहली से नहीं मिल पाया और सुरक्षाकर्मियों ने उसे धर दबोचा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- बुमराह की हुई पिटाई तो खोया आपा, करुण नायर से जा भिड़े; रोहित का रिएक्शन वायरल...