नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने पिछले कुछ महीने के अंदर ही कई दमदार पारियां खेलकर सुर्खियां बटोरी हैं। वह फैंस के चहेते बन गए हैं और कुछ समय के लिए गूगल सर्च इंजन पर उनकी लोकप्रियता ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया था। वैभव ने इस मामले में कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। वैभव सूर्यवंशी की 95 गेंद में 171 रन की ताबड़तोड़ पारी से भारत ने अंडर-19 वनडे एशिया कप के अपने शुरुआती मैच में शुक्रवार को यहां यूएई को 234 रन के बड़े अंतर से हराया। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वैभव ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अंडर-19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ 171 रनों की तूफानी पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला और तभी सूर्यवंशी से 2025 में भ...