गोरखपुर, अगस्त 8 -- प्रशान्त मिश्रा गोरखपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के राइट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर मुकेश कुमार ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हम जैसे नए खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाइव करने के साथ-साथ विरोधी टीम दबाव बनाने की कला सिखाई। दोनों की गैरमौजूदगी से ड्रेसिंग रूम में खालीपन जरूर आएगा, लेकिन उनकी छाप और दी हुई सीख हमेशा साथ रहेगी। वहीं, हाल ही में संपन्न तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के दौरान अपनी बॉलिंग के साथ ही बैटिंग के जरिए सुर्खियां बटोरने वाले आकाशदीप कैंसर से जंग लड़ रही अपनी बहन के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए। गुरुवार को भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार और आकाशदीप दाउदपुर स्थित एक निजी शोरूम का उद्घाटन करने गोरखपुर आए थे। इस दौरान 'हिन्दुस्तान के साथ हुई बातचीत में मुकेश कुमार ने कहा कि मैं और आकाश खुद को बहुत ...