नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- शुभमन गिल ने बतौर कप्तान भारत में अपनी पहली फिफ्टी वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में गिल 50 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो 21वीं सदी में कोई भारतीय कप्तान नहीं बना पाया। जी हां, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े दिग्गज भी ऐसा नहीं कर पाए थे। यह रिकॉर्ड है बतौर कप्तान भारतीय सरजमीं पर अपनी पहली पारी में 50 या उससे अधिक रन बनाने का। शुभमन गिल से पहले आखिरी बार यह कारनामा सुनील गावस्कर ने किया था।भारत-वेस्टइंडीज लाइव स्कोर यहां देखें जी हां, सुनील गावस्कर और शुभमन गिल के बीच 18 कप्तान भारतीय टीम की अगुवाई कर चुके हैं, मगर कोई भी ऐसा करानामा नहीं कर पाया। गावस्कर ने 1978 में बतौर कप्ता...