नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। शुरुआती दो वनडे हाईस्कोरिंग हुए हैं और अब तीसरे मैच में सीरीज का नतीजा निकलेगा। पहले और दूसरे वनडे में भारत के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। विराट कोहली ने दोनों ही मैचौं शतकीय पारी खेली और अपनी जगह को मजबूत कर लिया है। हालांकि रोहित और कोहली के भविष्य को लेकर काफी चर्चा चल रही है। इस बीच पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के भारतीय टीम में जगह को लेकर सवाल उठाने वालों को चेतावनी दी है। रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू (प्रभात खबर) के दौरान कहा कि सीनियर जोड़ी को साइडलाइन करने की कोई भी कोशिश मंजूर नहीं है। उन्होंने उन आलोचकों को आड़े हाथों लिया जो कोहली और रोहित के टेस्ट और टी20 से रिटायरमे...