नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टूर्नामेंट में दो अर्धशतक लगा चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। अभिषेक ने बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 37 गेंद में छह चौके और पांच छक्के जड़ित 75 रन की पारी खेली। उनकी इस दमदार पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया कप सुपर 4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। इसके साथ ही अभिषेक एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। अभिषेक शर्मा भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो गए हैं। भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट में सबसे ज्...