नई दिल्ली, फरवरी 24 -- भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से धुल चटाई। पाकिस्तान ने दुबई के मैदान पर 242 का टारगेट दिया, जिसे भारत ने 42.3 ओवर में आसानी से चेज कर लिया। विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ दो कैच भी लपके थे लेकिन भारतीय ड्रेसिंग रूम में दिया जाने वाला बेस्ट फील्डर मेडल अक्षर पटेल ने जीता। पूर्व दिग्गज ओपनर शिखर धवन की ड्रेसिंग रूम में सरप्राइज एंट्री हुई। बीसीसीआई द्वारा सोमवार को शेयर किए गए वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों द्वारा मारे गए पांच डायरेक्ट हिट की तारीफ की। दिलीप ने कहा, "अच्छी फील्डिंग यूनिट फ...