नई दिल्ली, जनवरी 30 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, वहीं 23 फरवरी को उनका मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान से होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर चुका है। विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पर एक बार फिर हर किसी की नजरें रहेंगी, चैंपियंस ट्रॉफी में इनका प्रदर्शन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। हालांकि एबी डी विलियर्स ने ना कोहली को और ना ही बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का X फैक्टर बताया है, उनका मानना है कि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में एबी डी विलियर्स ने कहा कि स्टार लेफ्ट...