नई दिल्ली, जुलाई 8 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि टेनिस खिलाड़ी हर सप्ताह जिस तरह के दबाव का का सामना करते हैं, उसकी तुलना क्रिकेट में केवल विश्व कप के नॉकआउट और भारत बनाम पाकिस्तान के मैच से की जा सकती है। टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट से संन्यास ले चुके कोहली ने सोमवार को अपनी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन का मैच देखने के बाद यह तुलना की। वह दिन के कार्यक्रम के दौरान टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज के साथ बातचीत कर रहे थे। कोहली पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर रहने के दौरान लंदन में ही रहते हैं।'मैं टेनिस खिलाड़ियों का बहुत सम्मान.' उन्होंने 'स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित साक्षात्कार में कहा, ''मुझे लगता है कि दोनों खेलों में यह अनुभव (दबाव की स्थितियों में) एक जैसा हो सकता है। हम इस तरह के दबाव (टेन...