गरियाबंद, अगस्त 10 -- क्रिकेट के मैदान में जितने रोमांचक किस्से बनते हैं। कभी-कभी उतने ही दिलचस्प किस्से मैदान के बाहर भी घट जाते हैं। गरियाबंद जिले के माड़ागांव में एक साधारण किसान के बेटे को गलती से भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना मोबाइल नंबर अलॉट हो गया। इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे गांव को चौंका दिया। विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स जैसे क्रिकेट सितारों के फोन आने लगे। माड़ागांव निवासी 21 वर्षीय मनीष बीसी ने 28 जून को देवभोग के बीसी मोबाइल सेंटर से जियो का नया सिम खरीदा। मोबाइल संचालक शिशुपाल ने उन्हें नंबर ***03200 अलॉट किया। व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के बाद डीपी में रजत पाटीदार की तस्वीर देखकर मनीष और उनके दोस्त खेमराज को पहले लगा कि यह कोई तकनीकी गड़बड़ी या मजाक है। इसके बाद क्रिकेटरों के फोन आने लगे है। छत्तीसगढ़ के माडागां...