नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ने के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हैं। टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान हुआ था, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन इस बार ये भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। क्योंकि ये खिलाड़ी खेल के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक का मानना है कि विराट कोहली के ना होने से एशिया कप में पाकिस्तान के पास जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है। मिस्बाह ने कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम कुछ जल्दी विकेट चटका ले, तो वे भारत को काफी दबाव में डाल सकते हैं। पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने...