नई दिल्ली, जनवरी 30 -- 12 साल के लंबे अंतराल के बाद घरेलू मुकाबला खेलने उतरे विराट कोहली को देखने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जनसैलाब आया। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने इसके लिए खास इंतजाम किए थे, कोहली के इस मैच को यादगार बनाने के लिए उन्होंने फ्री एंट्री भी रखी थी। हालांकि एक फैन ने मैदान में घुसकर सारी सुरक्षा को सेंध लगा दी। इस जबरा फैन के आगे सुरक्षाकर्मियों की एक ना चली और वह सीधा विराट कोहली के नजदीक पहुंच गया। कोहली के पास पहुंचकर फैन ने उनके पैर छुए। हालांकि कुछ ही सेकंड के अंदर सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए और फैन को कोहली से दूर किया। इस दौरान सुरक्षाकर्मी उसे मार भी रहे थे, मगर कोहली ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विराट कोहली को देखने क...