नई दिल्ली, अगस्त 28 -- मोहम्मद शमी को ड्रेसिंग रूम या क्रिकेट सर्कल में 'लाला' के नाम से जाना जाता है। लेकिन स्टार गेंदबाज को नहीं पता कि आखिर उनका ये नाम किसने रखा और कब, कैसे यह उनके साथ पर्मानेंट चिपक गया। शमी ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि लाला तो जूलर्स वगैरह को भी कहा जाता है, मालूम नहीं मुझे क्यों ये नाम मिला। क्या मोटा होने की वजह से? लेकिन मैं तो मोटा भी नहीं हूं। किसने नाम रखा होगा, इस पर उन्होंने कहा कि ये काम तो कोहली का ही होगा। वही ये सब करते हैं। न्यूज24 को दिए इंटरव्यू में शमी ने कहा कि उन्हें हर कोई 'लाला' कहता है। यहां तक कि जो टीम में नए क्रिकेटर आते हैं, वे भी। लेकिन उन्होंने नहीं पता कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का जो नाम रखा गया है, वही नाम मेरा क्यों रखा गया और अब तो ये मेरे साथ स्थायी रूप से चिपक गया...