नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- भारत ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 17 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का ऐतिहासिक शतक बर्बाद होने से बाल-बाल बचा। साउथ अफ्रीका ने रांची में 350 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.2 ओवर में 332 रन बनाए। एक समय साउथ अफ्रीका की टीम 130 रनों पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी। वहीं, आठवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे कॉर्बिन बॉश ने टीम इंडिया की सांसें अटका दी थीं। उन्होंने 51 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 67 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार सिक्स शामिल हैं। साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। हर्षित राणा ने दूसरे ओवर में रियान रिकेल्टन और क्विंटन डिकॉक का शिकार किया। दोनों शून्य पर लौटे। कार्यवाहक कप्तान एडेन मार्कराम (7) का बल्ला नहीं चला। मैथ्यू ब्रीट्जके (80 गेंदों में 7...