पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला खेल संघ ने भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि एक युग का अंत हो गया। विराट कोहली जिस अंदाज में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर अंत किया वह युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणादायक रहा। सबसे बड़ी उनकी खासियत यह रही की विपरीत परिस्थिति में संयमित ढंग से अपने बल्लेबाजी का जौहर दिखाए और एक अनुशासित खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया। मैदान के अंदर उनकी फिटनेस लाजवाब थी और जो उनके अंदर जुनून जज्बा था, वह काबिले तारीफ। किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली 14 वर्ष के लंबे टेस्ट करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखा। खेल संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा, सचिव अजीत सिंह, उपाध्यक्ष अचिंतो कुमार बोस, कोषाध्यक्ष एम रहमान, सदस्य रीन...