नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती दो वनडे मैचों में फ्लॉप रहे थे। उनका खाता तक नहीं खुला। ऐसे में कोहली के भविष्य को लेकर तमाम बातें होनी लगीं। हालांकि, कोहली ने सिडनी में आयोजित तीसरे वनडे में 81 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाकर साबित कर दिया कि उनमें काफी दमखम बाकी है। भारत ने 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह मुकाबला 9 विकेट से जीता था। कोहली सिडनी वनडे से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर के साथ मैदान पर बातचीत करते हुए नजर आए थे। वॉर्नर ने अब 36 वर्षीय कोहली के साथ हुई 'सीक्रेट बातचीत' से पर्दा उठाया है। कंगारू दिग्गज ने कोहली की रिटायरमेंट की उम्र पर चौंकाने वाली बात कही। दरअसल, वॉर्नर चाहते हैं कि कोहली ना सिर्फ 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलें बल्कि...