नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- भारत के मौजूदा कोच गौतम गंभीर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मैदान और मैदान से बाहर 36 का आंकड़ा रहा है। अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बहाने गंभीर की आलोचना की है। अफरीदी ने कहा कि गौतम गंभीर कोच के तौर पर जो कुछ कर रहे हैं वो दिखाता है कि आप हमेशा सही नहीं होते। अफरीदी ने सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने का अपना रिकॉर्ड टूटने पर कहा कि वह खुश हैं कि ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी ने तोड़ा है। शाहिद अफरीदी ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं और टीम को उन्हें 2027 वर्ल्ड कप तक खिलाना चाहिए। अफरीदी ने कहा, 'यह तथ्य है कि विराट और रोहित भारतीय बैटिंग लाइनअप के रीढ़ की हड्डी हैं। और जिस तरह से उन्होंने हालिया ओडीआई श्रृंखलाओं में खेला है, ये विश...